"डिपोर्ट किए गऐ युवाओं को रोजगार दें", किसान नेता चढूनी की प्रदेश सरकार से मांग

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 08:15 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम चढूनी ने अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के युवाओं को लेकर सरकार को घेरा है। सोमवार को कुरुक्षेत्र में हुई बैठक के बाद चढूनी ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए 20 लाख तक अनुदान देना चाहिए ताकि हुए नुकसान की भरपाई की जा सकें। 

कुरुक्षेत्र में हुई बैठक में किसान संगठनों द्वारा कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसमें प्रमुख ये है कि जिन युवाओं को एजेंटों ने अमेरिका भेजा था, उनसे पैसे वापस कराए जाएं। उन्होने कहा कि दुसरा ये है कि सरकार उनको नौकरी दे। और जो नौकरी के काबिल नहीं है सरकार उन्हें 20 लाख रूपये दे ताकि वो अपना रोजगार स्थापित कर सकें। 

PunjabKesari

चढूनी ने कहा कि ये जो युवा गए हैं वो सभी किसानों के बच्चे हैं, क्योंकि खेती से किसानों को नुकसान हो रहा है। गुरनाम सिंह चडूनी ने इसे WTO से जोड़ते हुए कहा कि भारत WTO में शामिल है ऐसे में उन्होंने कहा कि भारत में खेती घाटे में चली गई है। WTO में शामिल होने पर अमेरिका जैसे देशों का वेस्ट माल भारत को लेना पड़ रहा है इसलिए भारत को चाहिए WTO से बाहर आना चाहिए। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static