बीमारी से पीड़ित घोड़ी को सुलाया मौत की नींद, इन्जैक्शन लगते ही 5 सैकेंड में थम गई सांसें

2/1/2020 12:17:06 PM

हिसार (ब्यूरो) : जिले में ग्लैंडर्स से पीड़ित पाए गए 4 घोडिय़ों में से एक घोड़ी को पशुपालन विभाग ने तय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मौत की नींद सुला दिया। शहर से बाहर धान्सू गांव के पास खाली पड़ी जमीन पर इस कार्य को अंजाम दिया गया। मृत घोड़ी के शव को 10 फिट से ज्यादा गहरे गड्ढे में दफन करवा दिया गया है। 

ऊपर से चूना व नमक आदि डाला गया है ताकि उसके जीवाणु फैल न सकें। डाक्टरों की टीम ने सुरक्षा उपकरण पहनने के बाद उसे मौत का इन्जैक्शन लगाया। इन्जैक्शन लगते ही घोड़ी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी और मात्र 5 से 10 सैकेंड में उसकी सांसें थम गईं। चिकित्सकों की टीम ने उसकी मौत होने की पुष्टि की, जिसके बाद उसे दफना दिया गया। चिकित्सकों ने जो सुरक्षा किट पहनी हुई थी वह भी घोड़ी के साथ ही दफन कर दी। 

Isha