सड़क बनाने के नाम पर जनता का पैसा पानी में बहा रहा GMDA ?
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 07:21 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): शहर की जर्जर हो चुकी सड़कों की मरम्मत के लिए भले ही प्रशासनिक अधिकारी बड़े-बड़े दावे कर रहे हों, लेकिन जिस लापरवाही से कार्य किया जा रहा है उससे साफ है कि जनता के पैसों को पानी में बहाने के अलावा कोई और काम नहीं हो रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन दिनों गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की तरफ से टूटी सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को किए जाने के बड़े-बड़े ढोल भी पीटे जा रहे हैं, लेकिन जिस लापरवाही से यह कार्य किया जा रहा है इसका उदाहरण इसी बात से देखने को मिल रहा है कि गीली मिट्टी पर ही कंक्रीट डालकर रोड बनाई जा रही है। जिस लापरवाही से यह रोड बनाई जा रही है उससे साफ है कि यह महज दिखाया है। चंद दिनों बाद ही यह कंक्रीट की रोड टूट जाएगी। जिसके बाद इसकी मरम्मत के लिए एक बार फिर टेंडर दिए जाएंगे।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आपको बता दें कि जीएमडीए द्वारा बस अड्डे के पास रोड की मरम्मत की जानी थी। यहां बिटुमिन रोड बनाने की बजाय कंक्रीट से यह कार्य किया जा रहा है। जीएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि अधिकारियों ने इसके पीछे तर्क दिया है कि बिटुमिन रोड इस स्थान पर ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगी। चूंकि यहां पहले भी कंक्रीट रोड बनी है और इस रोड पर वाहनों का दबाव अधिक है तो कंक्रीट रोड ही लंबे समय तक ठीक रहेगी। वहीं, जब इस टूटी रोड के लिए कंक्रीट आई तो रोड को बेहद ही लारपवाही से बनाया जाना सामने आया। तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से गली मिट्टी और पानी के उपर ही कंक्रीट डालकर रोड को बनाया जा रहा है।
रोड बनाने अथवा मरम्मत करने से पहले जगह को लेवल किया जाता है, लेकिन यहां न तो जमीन को लेवल किया गया और न ही गंदगी को हटाया गया। यहां सीधे तौर पर ही कंक्रीट डालकर काम करना शुरू कर दिया गया। ऐसे में साफ है कि रोड की मरम्मत के नाम पर केवल खानापूर्ति ही की जा रही है। वहीं, मामले में जीएमडीए प्रवक्ता नेहा शर्मा ने कहा कि रोड को बनाने के लिए जो भी पैमाना है वह संबंधित अधिकारी तय करते हैं। तकनीकी विषय पर वह कुछ नहीं बता सकती। वहीं, मामले में जब जीएमडीए के संबंधित एक्सईएन शेखर नांदल से संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हुआ। जिस तरह से ठेकेदार द्वारा मौके पर कार्य किया जा रहा है उससे साफ है कि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर नजर नहीं रख रहा है। अधिकारी केवल कार्यालय में बैठकर फाइलों को पास कर रहे हैं। इससे चाहे जनता का पैसा व्यर्थ ही चला जाए इसकी अधिकारियों को कोई चिंता नहीं है।
आपको बता दें कि जीएमडीए द्वारा सेक्टर 92/95 डिवाइडिंग रोड के मुख्य कैरिजवे की विशेष मरम्मत का काम चल रहा है ताकि वाहनों की आवाजाही सुगम हो सके। सेक्टर 102/102ए मास्टर डिवाइडिंग रोड पर मरम्मत और सुधार कार्य चल रहे हैं ताकि सड़कों की स्थिति में सुधार हो और क्षेत्र में कनेक्टिविटी मज़बूत हो। इसके अलावा, सेक्टर 5 के पास अशोक विहार में यातायात प्रवाह को सुगम बनाने के लिए बिटुमिनस ओवरले के साथ पैचवर्क किया जा रहा है, जबकि सेक्टर 99/102 मास्टर रोड पर भी कैरिजवे को उन्नत करने और यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए इसी तरह का पैचवर्क चल रहा है। इस व्यस्त मार्ग पर यातायात को सुचारू बनाने के लिए बस स्टैंड रोड पर सीमेंट कंक्रीट से सुधार कार्य भी चल रहा है। जीएमडीए ने गड्ढों की समस्या को दूर करने और यात्रियों के लिए मोटरेबल कॉरिडोर सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर 65/66 सर्विस रोड की विशेष मरम्मत भी जा रही है।
इसके अलावा, जीएमडीए नवरात्रि मेले से पहले शीतला माता मंदिर रोड की सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए काम कर रहा है और इस मार्ग पर बड़े पैमाने पर पैचवर्क किया जा रहा है। शहर में सुरक्षित, टिकाऊ और यात्रियों के अनुकूल सड़क नेटवर्क प्रदान करने के लिए शहर की सड़कों पर आवागमन के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गुरुग्राम के अन्य प्रमुख मार्गों पर भी मरम्मत कार्य निर्धारित किया गया है।