हीरो होंडा चौक पर जलभराव को लेकर अब जीएमडीए का नया प्लान (VIDEO)

9/7/2018 9:10:39 PM

गुरूग्राम(सतीश): गुरुग्राम निवासियों के लिए जाम का सबब बनने वाली बादशाहपुर ड्रेन के लिए प्रशाशन ने नया प्लान बना रही है। गुडग़ांव-फरीदाबाद रोड पर गांव घाटा से आ रही बादशाहपुर ड्रेन को गुडग़ांव-सोहना रोड पर वाटिका चौक के समीप दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा। वाटिका चौक से खांडसा गांव होती हुई ड्रेन तो रहेगी, लेकिन साथ ही वाटिका चौक से एसपीआर, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे, द्वारका एक्सप्रेसवे से होती हुई एक और ड्रेन तैयार की जाएगी, जो आगे जाकर दिल्ली की नजफगढ़ ड्रेन में कनेक्ट हो जाएगी।



जीएमडीए के अधिकारियों की माने तो बादशाहपुर ड्रेन की क्षमता को 4100 क्यूसिक से अधिक किया जाएगा। मौजूदा ड्रेन की क्षमता को 2350 क्यूसिक किया जाएगा, जबकि नई ड्रेन को 1750 क्यूसिक क्षमता का तैयार किया जाएगा। बादशाहपुर ड्रेन की मौजूदा समय में क्षमता 700 क्यूसिक है, जो दिसंबर माह तक करीब 1200 क्यूसिक हो जाएगी। अधिकारियों का दावा है कि ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के बाद हीरो होंडा चौक पर पानी का अधिक बहाव नहीं आएगा। यहां ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति नहीं पनपेगी। लेकिन ये ड्रेन तैयार कब तक होगी फिलहाल ये कहना मुश्किल है।

Shivam