अस्पताल पहुंचने पर मर चुकी थी सोनाली, गोवा पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला किया दर्ज

8/23/2022 10:09:31 PM

डेस्क: बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की गोवा में संदिग्ध मौत होने के मामले में गोवा पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सोनाली फोगाट 22 अगस्त को ही गोवा आई थी। मंगलवार तड़के उनकी तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस डीएसपी के अनुसार सोनीली फोगाट उत्तरी गोवा के अंजुना के एक होटल में रूकी हुई थी। पुलिस को सोनाली की मौत की सूचना फोन पर सुबह 10 बजे मिली। इसी के साथ उन्होंने बताया कि गोवा मेडिकल कॉलेज में सोनाली के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए डॉक्टरों की टीम तैयार कर ली गई है। 

 

सोनाली की बहन ने भी साजिश की जताई थी आशंका

 

बता दें कि 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने वाली सोनाली फोगाट ने गोवा में हार्ट अटैक के चलते दम तोड़ दिया। सोनाली फोगाट की मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों ने उनकी मौत के पीछे कोई साजिश होने की आशंका जाहिर की है। सोनाली की बहन ने कहा कि परसों ही सोनाली से उनकी बात हुई थी। वह बिल्कुल ठीक थी। सोनाली किसी काम के चलते गोवा गई थी। मां से फोन पर बात करते हुए सोनाली ने कहा कि उसे अपना शरीर ठीक नहीं लग रहा। जैसे किसी ने कुछ कराया हो। कुछ गड़बड़ लग रही है। कल ही शाम को भी मां से सोनाली की इसी टॉपिक पर बात हुई। तब भी उसने कहा कि कोई साजिश रची जा रही है। आज सुबह मैसेज आया कि उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। यह सुनकर परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

 

Content Writer

Gourav Chouhan