''अंहकार और पुत्र-मोह में फंसे हुए हैं हुड्डा'', गोगी ने पूर्व सीएम पर फिर साधा निशाना
punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 06:25 PM (IST)

करनाल : करनाल में कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने अपनी ही पार्टी पर एक बार फिर हमला बोला है। गोगी ने कहा कि कांग्रेस में कुछ स्लीपर सेल हैं, जिन्होंने लोकसभा और विधानसभा में बीजेपी को वोट दिए और दिलवाए थे। अब ये कांग्रेस जिला प्रधान के फॉर्म भर रहे हैं। एक पॉडकास्ट में उन्होंने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को अहंकारी और पुत्र-मोह में फंसा हुआ बताया। हुए थे, इसलिए चीफ मिनिस्टर के लिए हार गए , उन्होंने इस सवाल पर कहा कि मैं अपने बयान से भाग नहीं रहा , वहीं चुनाव आयोग पर भी उन्होंने आरोप लगाए हैं
पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी के जो आरोप लगाए हैं वह सही हैं। उन्होनें कहा कि वोटर लिस्ट डिजिटल मांगी जा रही है लेकिन चुनाव आयोग वोटर लिस्ट नहीं मिल रही है, इसका मतलब कोई तो गड़बड़ की है। हरियाणा, महाराष्ट्र में क्या हुआ वो अलग बात है, कर्नाटक असेंबली में एक तरफा वोट दिखाए गए। उन्होनें कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए राहुल गांधी निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उनके संघर्ष में हम उनके साथ हैं।
स्लीपर सेल को जांचना चाहिए- गोगी
उन्होंने कहा कि अगर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनाएगी तो हम पूरी दौड़ में हैं। अगर पार्टी हमें कोई जिम्मेदारी देगी, तो हम ये जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि संगठन में देरी नहीं हो रही है, लगभग तय है। कांग्रेस में कुछ स्लीपर सेल हैं, जिन्होंने लोकसभा और विधानसभा में बीजेपी को वोट दिए और दिलवाए थे। अब ये कांग्रेस जिला प्रधान के फॉर्म भर रहे हैं। ऐसे लोगों को जांचना चाहिए।
खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी- गोगी
शमशेर सिंह गोगी नेभूपेन्द्र सिंह हुड्डा को अहंकारी और पुत्र-मोह में फंसे हुए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि वैसे तो हुड्डा अच्छे हैं लेकिन पुत्र-मोह में फंसे हुए हैं। इसलिए अहंकार और पुत्र मोह की वजह से हार गए। वह सीएम के लिए लड़ रहे थे लेकिन खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)