पुरानी रंजिश के चलते घर के सामने हवाई फायरिंग, 4 लोगों पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 07:58 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के आदर्श नगर में एक व्यक्ति के घर के बाहर देर रात हवाई फायरिंग की घटना सामने आई है। बाइक पर सवार 4 युवकों ने घर के सामने पहुंचकर हवाई फायर किया है। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए। पुलिस को भी सूचना दी गई और एफएसएल टीम ने मौके से खोल बरामद किए हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

इस मामले की जांच कर रहे गोहाना सिटी थाना के एसएचओ सबल सिंह ने बताया देर रात आदर्श नगर में रहने वाले युवक अरुण पुत्र सुरेश पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह एसी और वॉशिंग मशीन रिपेयरिंग का कार्य करता है और दुकान से काम खत्म कर रात करीब 10:30 बजे घर लौटा था। उसी समय उसने गोली चलने की आवाज सुनी। जब वह तुरंत बाहर आया तो देखा कि 4 लड़के एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो रहे थे। एक फायर उन्होंने उसकी तरफ की किया, लेकिन वो बच गया।

पुरानी रंजिश के चलते किया हमला

शिकायतकर्ता अरुण ने आरोप लगाया है कि उसने आरोपियों में से एक को पहचान लिया, जिसका नाम चंद्रमोहन निवासी देवीपुरा है। अरुण के अनुसार, एक साल पहले नाई की दुकान पर चंद्रमोहन ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ झगड़ा किया था और तब भी उसके घर के सामने फायरिंग की कोशिश की थी, जिस मामले में उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। अरुण का कहना है कि उसी रंजिश के चलते चंद्रमोहन ने अपने साथियों के साथ मिलकर फिर से हवाई फायरिंग की है।  पुलिस ने मौके पर दो खाली कारतूस के खोल बरामद हुए हैं। इस मामले की जांच फिलहाल जारी है और पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static