उधार दिए रूपए वापस न मिलने से परेशान बुजुर्ग ने उठाया ये कदम, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

3/10/2021 11:26:08 AM

गोहाना (सुनील जिंदल) :  गोहाना के गांव खानपुर कलां के ग्रामीण रामधन के जहरीला पदार्थ निगलने का मामला सामने आया है। जहां मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें लिखा है कि उसने करीब पांच लोगों को लाखों रुपए पैसे उधार दिए थे परंतु उनसे बार-बार रुपए मांगने पर भी उन्होंने वापस नहीं किए, उल्टा उसे पैसे मांगने पर परेशान करना शुरु कर दिया जिस कारण परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं। पुलिस ने मृतक के भाई होशियार सिंह की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।

मामले की जांच कर रहे एसएचओ कर्मजीत सिंह ने बताया मृतक रामधन खानपुर कलां गांव का रहने वाला था, उसके भाई होशियार सिंह ने शिकायत दी है कि उन्ही के गांव के रहने वाले रोहताश, गुड्डी, रणबीर, किताबा व खंदराई गांव के रहने वाले संजय ने उसके भाई से पैसे उधर लिए हुए थे और उसका भाई अब अपने उधार दिए पैसे वापस मांग रहा था तो सभी ने पैसे देने की बजाय उसके भाई को ही परेशान करना शुरु कर दिया जिस के चलते उसके भाई ने जहरीला पदार्थ निगल लिया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

Content Writer

Manisha rana