लॉकडाउन के दौरान ठीक कर दिए गए गोहाना सरकारी अस्पताल के कैमरे

5/23/2020 5:38:48 PM

गोहाना (सुनील जिंदल): सरकारी अस्पताल में लॉकडाउन के दौरान दो महीने पहले खराब हुए 22 सीसीटीवी कैमरों को ठीक करवाया गया है। कैमरों के खराब होने के कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों के इलावा स्टाफ की गतिविधियों पर नजर नहीं ठीक ढंग से नहीं रखी जा पा रही थी।

एसएमओ डॉ कर्मबीर ने बताया अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे ठीक कराने के लिए अधिकारी ने संबंधित एजेंसी के साथ पत्र व्यवहार भी किया, परंतु लॉकडाउन के चलते कैमरे ठीक करने के लिए मिस्त्री नहीं आ रहा था। जैसे ही लॉकडाउन में कुछ छूट मिली तो मिस्त्री भी अस्पताल में पहुंच गए। उन्होंने खराब पड़े कैमरों की वायरिंग की जांच की। खराब वायरिंग को बदल दिया गया। कुछ कैमरों की दिशा सही नहीं थी, जिसके कारण कैमरे से पूरा परिसर कवर नहीं हो रहा था। अधिकारियों ने सभी कैमरों की दिशा भी ठीक कराई।

एसएमओ ने बताया कि अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड बनाया हुआ है। मरीजों की सुरक्षा के लिए भी कैमरे चालू कराए गए हैं। कैमरे की फुटेज से ही मरीजों के वार्ड से निकलने के बारे में पता चल जाएगा।  

Shivam