गोहाना मर्डर मामले में पुलिस पर हमला करने वाले 25 लोगों पर केस दर्ज, 15 गिरफ्तार(Video)

3/23/2018 12:45:17 PM

गोहाना(सुनिल जिंदल): गोहाना के मदीना गांव में बहन को मैट्रिक की परीक्षा दिलवाने गए युवक को परीक्षा केंद्र के बाहर गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शहर के अम्बेदकर चौक पर शव को सड़क के बीच में रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने गोहाना-पानीपत हाईवे को भी जाम करने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस अौर ग्रामीणों में झड़प हो गई। जिस पर गोहाना सिटी थाना पुलिस ने रोड जाम करने व पुलिस पर हमला करने के मामले में 25 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

उल्लेखनीय है कि राजेश बीते दिन गांव स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर अपनी बहन का 10वीं की परीक्षा दिलवाने के लिए गया था। वह परीक्षा केन्द्र के बाहर बाइक पर बैठा था। तभी हथियारों से लैस 4 व्यक्ति कार में सवार होकर वहां पहुंचे। उनमें से 3 ने कार से नीचे उतरकर राजेश पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। बताया गया है कि राजेश के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर 7-8 गोलियां लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। गुस्साए परिजनों ने गोहाना-पानीपत हाईवे को भी जाम करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। इस वारदात में छर्रे लगने से 15 साल का एक लड़का भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 


 

Punjab Kesari