गोहाना में मकान की छत गिरी, बाल-बाल बचा परिवार, प्रशासन से की ये मांग

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 05:50 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : देर रात से हो रही बारिश के चलते एक मकान की छत गिर गई। इस गिरने से एक परिवार बाल बाल बच गया। हादसे को लेकर गोहाना के मुगलपुरा वार्ड 9 में रहने वाली आरती ने बताया कि उनका मकान कंडम हो चुका है मकान को रिपेयर करवाने के लिए प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत 3 बार फार्म भर चुकी है, लेकिन किसी न किसी कारण उसके फार्म को रिजेक्ट कर दिया जाता है। उसका मकान कंडम होने के चलते हादसा होने का डर भी रहता है। इसी मकान में वो और उसके 3 बच्चे रहते है, वो घर के बहार फड़ी लगाकर अपना और आपने परिवार का गुजारा चलाती आ रही है।

आरती ने बताया कि आज सुबह वो अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार ही कर रही थी कि अचानक बारिश की वजह से उनके अंदर के कमरे की छत गिर गई। इस हादसे में वो और बच्चे बाल-बाल बच गए। इससे पहले भी उनकी एक छत की कड़ी गिर गई थी जिस में उनके हाथ पर चोट लग गई थी लेकिन आज सभी बाल-बाल बच गए। 

आरती ने कहा कि ठीक करवाने को लेकर वो कई बार अधिकारियों के पास जा चुकी है और 3 बार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 बार फार्म भर चुकी है, लेकिन किसी न किसी कारण उसके फार्म को रिजेक्ट कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि उनके पास मकान नहीं है ये मकान कभी भी गिर सकता है। दीवारों में दरारें आई हुई है। ऐसे में प्रशासन से अपील है कि रहने की व्यवस्था करें या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने की राशि जारी करें। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static