गोहानाः फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागा बदमाश, जमानत पर जेल से आया था बाहर

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 08:28 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में एक कुख्यात बदमाश फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग गया है। स्पेशल टास्क फोर्स के एसआई ने इसको लेकर पुलिस को शिकायत दी है। पासपोर्ट दिल्ली के एड्रेस से बनवाने की जानकारी मिली है। पुलिस ने फिलहाल गोहाना थाना सदर में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

ये है मामला

जानकारी के अनुसार सोनीपत में स्पेशल टास्क फोर्स के पीएसआई आशीष ने थाने में तहरीर दी कि गोहाना के गांव भैंसवाल कलां का रहने वाला अमन एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। उसके खिलाफ पुलिस थानों में कई अभियोग अंकित है। इनमें फिलहाल वह जमानत पर था। विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि अमन अब फर्जी पासपोर्ट बनवा कर विदेश भाग गया है। पुलिस को पता चला है कि उसने अमन कुमार पुत्र नरेश कुमार के नाम से हरिजन बस्ती राहुल कुंज दल्लूपुरा मयूर विहार फेज ।।। पूर्वी दिल्ली के फर्जी पते से दिल्ली पासपोर्ट सेंटर से पासपोर्ट जारी करवाया है। इसी पासपोर्ट पर वह विदेश भाग गया है। 

बदमाश पर कई आपराधिक मामले दर्ज

पुलिस ने सदर थाना गोहाना में अमन के खिलाफ पासपोर्ट एक्ट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले की पुलिस छानबीन कर रही है। बता दें बदमाश अमन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जमानत पर जेल से बहार आया हुआ था।

मामले पर एसटीएफ कर रही जांचः SHO

गोहाना सदर थाना के एसएचओ महिपाल सिंह ने कहा कि फर्जी पासपोर्ट के जरिए एक बदमाश विदेश भागने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर एसटीएफ जांच कर रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static