कावड़ यात्रा के चलते गोहाना पुलिस ने शहर में बढा़ई सुरक्षा, नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के किए चालान

7/14/2022 5:21:25 PM

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में कावड़ यात्रा के चलते पुलिस ने शहर में सुरक्षा को बढ़ा दिया है जहां गोहाना में कई स्थानों पर नाके लगाकर ट्रेफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान किए। आज गोहाना के आंबेडकर चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का पालन नहीं करने वाले एक दर्जन के करीब गाड़ियों के चालान किए।

इस दौरान ट्रेफिक इंचार्ज ईश्वर सिंह ने बताया कि गोहाना में नियम तोड़ने वाले के चालक किए जा रहे है। अभी तक एक दर्जन वाहनों के चालान किए जा चुके है जिसमें कई इको गाड़ियां भी है जो गाड़ी में सीट से ज्यादा सवारियों को बिठाकर ले जाते है। हांलाकि पुलिस द्वारा की जा रही इस करवाई को लेकर कुछ गाड़ी चालक विरोध करते हुए नजर आए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana