गोहाना पुलिस की कार्रवाई: बड़ी मात्रा में शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 08:37 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब की तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर गाड़ी को चेक किया गया। जांच के दौरान स्कॉर्पियो से 23 पेटियां देशी और अंग्रेजी शराब की बरामद की गईं। इसके अलावा, एक अन्य युवक को 59 बोतल देशी व अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गोहाना पुलिस के पीआर एएसआई रविंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में दो व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है। उन्होंने कहा, “एक आरोपी को स्कॉर्पियो गाड़ी से 23 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, वहीं दूसरे को 59 बोतलों के साथ पकड़ा गया। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।” पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और शराब तस्करी के नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)