SPORS STARS: 72 किलोग्राम भार वर्ग रेसलिंग में गोहाना की मोहिनी ने जीता रजत पदक

8/23/2019 12:12:02 PM

गोहाना (सुनील जिंदल):  बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है वहीं गोहाना के शामडी गांव की मोहनी ने चीन में 8 से 18 अगस्त तक आयोजित विश्व पुलिस खेलों में खेलते हुए रेसलिंग में 72 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया है। आपको बता दें कि मोहिनी ने फाइनल मुकाबले में मंगोलिया की लड़की के साथ भिड़ंत की और इस मुकाबले में मोहिनी को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा मैडल लेकर गांव पहुंचे पर मोहिनी का काफ़िले के साथ भव्य स्वागत किया गया।

खेलों में बेटियां लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही है कॉमनवेल्थ गेम हो या ओलंपिक गेम हर खेलों में बेटियों ने अच्छे मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है चाहे फाइनल के मुकाबले से पहले चोट ग्रस्त होने के कारण रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा मोहिनी ने बताया कि फाइनल में उसका मुकाबला मंगोलिया की वर्ल्ड चैंपियन प्लेयर के साथ हुआ जिसमें खेलते हुए दुर्भाग्यवश हार गई ।

इसी कारण उसकी झोली में रजत पदक आया श्यामली गांव की मोहिनी के पिताजी ने बताया कि बचपन से उसे खेलने का बहुत ज्यादा शौक था और इसी कारण साल 2015 में उसका हरियाणा पुलिस में भी चयन हुआ आज गांव में उसकी बेटी का भव्य स्वागत किया गया आज पूरे गांव में खुशी का माहौल है मोहिनी ने अपनी इस जित का सारा श्रेय अपने माता पिता व् अपने कोच को दिया वहीं गांव पहुंचे के बाद ग्रामीणों की तरफ से मोहिनी का 51हजार रु और 15 किलोग्राम देशी घी देकर सम्मान किया।

Isha