ट्रेक्टर पर लाल बत्ती लगाने का शौक पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार(Video)

6/4/2018 11:14:55 AM

गोहाना(सुनील जिंदल): सरकार ने गाड़ियों पर लाल बत्ती लगाने पर रोक लगा रखी है। वहीं दूसरी अोर ट्रेक्टर पर लाल बत्ती लगाकर सरेआम घूमना शौक बनता जा रहा है। लोग ट्रैक्टरों पर लाल बत्ती के साथ-साथ साइरन अौर म्यूजिक सिस्टम के साथ-साथ ट्रेकटरों में कई अौर चीजें भी लगवाकर सरेआम घूमते हैं। गोहाना में एक युवक को ट्रेक्टर पर लाल बत्ती लगाना भारी पड़ा। गोहाना सिटी थाना पुलिस ने पुराना बस स्टैंड के पास से ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार किया है। चालक ट्रेक्टर पर लाल बत्ती के इलावा साइरन अौर तेज म्यूजिक सिस्टम लगाकर सरेआम घूम रहा था। जिसके चलते पुलिस ने ट्रेक्चर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

गोहाना सिटी थाना के एसएस एच कुलदीप देसवाल ने बताया की शहर में गस्त के दौरान एक ट्रेक्टर चालक सड़क के बीच में एक ट्रेक्टर को खड़ा कर तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाए हुए था। जब ट्रेक्टर के पास जाकर देखा तो उस पर लाल बत्ती के साथ-साथ पुलिस साइरन के इलावा और भी कई चीज लगी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ कानून का उल्लंघन करने के मामले में मामला दर्ज कर ट्रेक्टर को इम्पाउंड कर लिया है। 

Nisha Bhardwaj