बुलेट बाइक वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्त, डॉक्यूमेंट नहीं दिखाने पर किया 31 हजार का चालान

3/11/2024 4:24:13 PM

गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना शहर में इन दिनों वाहन चेकिंग का अभियान तेजी से चल रहा है। गोहाना ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट, सीट बेल्ट वाहन चालकों की चालान कर रही है। गोहाना के DCP के आदेश पर स्पेशल बुलेट बाइक के भी चालान काटे जा रहे हैं। जिसके चलते पिछले एक सप्ताह में दस से ज्यादा बुलेट बाइकों के चालान किए जा चुके हैं।

ट्रेफिक पुलिस ने सोमवार को दो बुलेट बाइक का 31 हजार और 21 हजार का चालान किया है। दोनों बाइक चालकों के पास बाइक के डॉक्यूमेंट नहीं दिखाने पर दोनों बाइक को पुलिस ने इम्पाउंड कर दिया। पुलिस अधिकारियों की मानें तो दोनों बाइक चालकों ने अपनी बाइकों के साइलेंसर बदलवाकर उसे तेज आवाज में बजाते हुए जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि अन्य वाहनों के भी चालान किए जा रहे है। बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के भी चालान किए जा रहे है। ऐसे में जरूरी है कि सभी लोग यातायात चलाते वक्त सभी ट्रैफिक रूल्स का पालन करें।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Nitish Jamwal