सहूलियत: रेवाड़ी से यूपी, उत्तराखंड जाना हुआ आसान, बुधवार से 3 बसें होंगी शुरू

4/6/2021 10:40:44 AM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): रेवाड़ी क्षेत्र से यूपी, उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। हरियाणा रोडवेज बुधवार से यूपी के मुरादाबाद अलीगढ़ और उत्तराखंड के हरिद्वार के लिए बसें स्टार्ट कर रहा है। रेवाड़ी बस स्टैंड से मुरादाबाद के लिए सुबह 6 बजे अलीगढ़ के लिए सुबह 7:45 बजे और हरिद्वार के लिए सुबह 8 बज बस रवाना होगी।  हरिद्वार जाने वाली बस का रात्रि ठहराव वहीं होगा और अगले दिन सुबह 8 बजे बस रेवाड़ी के लिए चलेगी।

इसी प्रकार अलीगढ़, मुरादाबाद की बसें दोपहर 1 बजे रेवाड़ी के लिए रवाना होंगी। हरिद्वार और मुरादाबाद के लिए बस का संचालन वाया दिल्ली से होगा वही अलीगढ़ की बस पलवल के रास्ते जाएगी। रेवाड़ी से हरिद्वार का किराया 365 रुपए, अलीगढ़ का 185 और मुरादाबाद का 315 रुपए होगा। रेवाड़ी डिपो के महाप्रबंधक अशोक कौशिक के अनुसार लंबे समय से इन रूटों बस शुरू करने के लिए लोग मांग कर रहे थे। इस समय हरिद्वार में कुंभ का आयोजन हो रहा है इसके चलते क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी। अभी तक हरिद्वार के लिए रेवाड़ी से एकमात्र ट्रेन है और इसी के चलते उसमे अधिकतर वेटिंग रहती है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha