गोकुल सेतिया ने कांग्रेस का ही बताया भ्रष्ट अफसर, बोले- वही है भ्रष्टाचार का जन्मदाता

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 05:41 PM (IST)

सिरसा : कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने भ्रष्टाचार पर बड़ा बयान दिया है। विधायक ने सिरसा के अधिकारी को अपनी ही पार्टी यानी कांग्रेस का अफसर बताते हुए भ्रष्टाचार का जन्मदाता करार दे कह दिया। सेतिया ने बात करते हुए कहा कि एक अफसर तो कांग्रेस पार्टी का ही है, जो कि भ्रष्टाचार को जन्म दे रहा है।

विधायक ने कहा कि मैं खुले दिल से कहना चाहता हूं कि यहां किस गली में क्या माल लग रहा है, यहां अधिकारी 500-100 से लेकर लाखों रूपये तक अफसर खा रहे हैं और एक अफसर तो कांग्रेस का है जो भ्रष्टाचार को जन्म देने वाला है। सेतिया ने कहा मुझे कहने में किसी प्रकार से कोई संकोच नहीं है। मुख्यमंत्री तो अभी नए बने हैं। तीन महीने उन्हें बने हुए हैं। अगर वह अच्छा काम कर रहे हैं, तो उनको बुरा किस प्रकार से कह सकता हूं।

 

बोले- बीजेपी के शुभचिंतक मुखौटा पहन कर बैठे हैं

गोकुल सेतिया ने कहा कि सीएम साहब को क्या पता यहां पर किस प्रकार से क्या काम चल रहा है। नीचे वाली लीडरशिप जिनके हाथ में नगर परिषद की कमान थी, यह बताना तो उनकी जिम्मेदारी बनती थी। सीएम साहब के सामने भी आ जाएगा कि जो आज बीजेपी के शुभचिंतक होने का मुखौटा पहन कर बैठे हैं, वो किस प्रकार बीजेपी की नैया में छेद करने का काम करेंगे। रिजल्ट आने वाले दिन सबके सामने आ जाएगा।

कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन भरवाने आए थे विधायक

विधायक गोकुल सेतिया सोमवार को सिरसा के लघु सचिवालय में नगर परिषद में कांग्रेस प्रत्याशी जसविंदर कौर का नामांकन भरवाने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 100 दिन के कार्यकाल में मैंने शहर की समस्याओं का एक-एक डेटा तैयार किया है। उनके समाधान पर काम करने की बात कही।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static