गोकुल सेतिया ने की सीएम सैनी की तारीफ, कहा- इंजन तो ईमानदार है लेकिन डिब्बे गद्दार

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 04:04 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जमकर तारीफ की। इस दौरान गोकुल सेतिया ने कहा कि सीएम नायब सैनी का इंजन तो ईमानदार है, लेकिन डिब्बे ही गद्दार है। 

बता दें निकाय चुनावों को लेकर विधायक गोकुल सेतिया मीडिया से रूबरू हुए थे। इस कड़ी में मुख्यमंत्री सैनी के सिरसा दौरे को लेकर गोकुल सेतिया बोले कि इसमें कोई शक नहीं कि सारा असर मुख्यमंत्री का है इसीलिए उन्हें बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि इंजन अच्छा है लेकिन साथ वाले डिब्बों में तो लूट मची हुई है। मैंने अपने 100 दिनों में सिरसा के विकास के लिए काम किया है इसीलिए मुख्यमंत्री ने खुद उनकी तारीफ की है। लोगों में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में माहौल है।

कांग्रेस विधायक ने कांडा बंधुओं के बार-बार पाला बदलने के बयान पर पलटवार किया। गोकुल सेतिया ने कहा कि मेरे लिए पार्टी बाद में है पहले सिरसा की जनता का विकास है। मैं इनके जैसा नहीं कि जिस थाली में खाया उसी में छेद कर दूं, मेरी मंजिल सिरसा का विकास है।

 कांग्रेस प्रधान पद की उम्मीदवार को बाहरी कहने पर गोकुल ने कहा कि जो ये बात बोलते हैं वो तो चुनाव के दूसरे दिन ही गोवा चले जाते हैं। सिरसा नगर परिषद में भरष्टाचार को लेकर बीजेपी नेताओं के बयान पर गोकुल ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले सात साल से ये मंत्री कहां थे? इसका मतलब सिरसा की जनता को उन्होंने यू ही हल्के में लेने का काम किया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static