युवक के साथ मारपीट में सोने की चैन गायब, मामला दर्ज

9/12/2021 8:58:55 AM

तावडू : जनपद नूंह के अन्तर्गत तावडू उपमंडल के ग्राम जौरासी में तावडू के युवक के साथ मारपीट कर सोने की चैन गुम होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार संदीप पुत्र ओम प्रकाश निवासी वार्ड न. 7 ने तावडू थाने में प्राथमिकी दर्ज करा बयान दिया है कि महेन्द्रा कम्पनी कलवाड़ी में कार्यरत है कि मेरी शादी मई माह के दौरान 2019 में मौसम पुत्री नत्थी राम निवासी जौरासी के साथ हुई थी कि मेरी पत्नी विवाह के पश्चात से ही घर में लड़ाई झगड़ा करती रही है जो मेरे साथ रहना ही नहीं चाहती जो आत्महत्या करने की भी धमकी देती रही है कि 6 सितम्बर 2021 आत्म हत्या करने की नीयत से पंखा में फंदा लगा लिया जिसको बहुत ही मुश्किल से बचाया।

मौसम के मायके वालों को बुलवाया जहां पंचायत के सामने मौसम ने कहा कि मैं इस घर में नहीं रहूंगी। जो अपने घर जाते जाते धमकी दी कि तुझे जान से समाप्त करवा दूंगी। 9 सितम्बर 2021 को रात्री के 8.30 बजे के लगभग मैं अपनी बाइक  आरजे 40 एसबी 0197 पर कम्पनी से अपने एक साथी महेश को जौरासी छोड़ कर अपने घर आ रहा था कि उसी दौरान राजबीर ने मुझे देख लिया जिस ने अन्य साथियों को बुलवालिया जो अपने हाथों में  लाठी डंडा व लोहे का सरियां लिये हुए थे जिन्होंने मेरे साथ मारपीट कर अधमरा कर दिया इसी दौरान  मेरे गले से 1 तौला की सोने की चैन भी गुम हो गई। पुलिस ने संदीप के बयान पर अजय पुत्र नत्थीराम राजबीर पुत्र नामालूम व 5-6 अन्य नाम पता न मालूम निवासियान जौरासी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है। खेरीकलां चौकी प्रभारी जगदीश एवं जांच अधिकारी देवकीनंदन ने बताया कि मामला उनकी संज्ञान में है जो भी कार्रवाई है की जायेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana