सोने की तस्करी का मामला, शराब तस्कर भूपेंद्र की दुकान से 4.60 लाख रुपए बरामद

11/12/2020 8:37:14 AM

खरखौदा : राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम बुधवार को अनाज मंडी खरखौदा स्थित शराब तस्कर भूपेंद्र ठेकेदार की दुकान पर जांच करने के लिए पहुंची। इस दौरान टीम सदस्यों ने दुकान की तलाशी ली और मौके पर मिली करीब 4.60 लाख रुपए की नकदी को जब्त कर लिया।

खरखौदा अनाज मंडी स्थित दुकान नं. 21 में पहुंची राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम सोने की तस्करी के मामले में पूछताछ करने के लिए आई थी। टीम ने बाहर से किसी को भी दुकान के अंदर नहीं आने दिया। टीम ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा को मौजूद रही। बताया गया है कि मामला सोने की तस्करी से जुड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर सोना पकड़ा गया था जिसकी जांच राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम कर रही है। जांच में खरखौदा के शराब तस्कर भूपेंद्र का नाम सामने आया था। मामले में दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद यहां पर छापेमारी की गई है। कई घंटे तक जांच करने व तलाशी के दौरान मिली करीब उक्त नकदी और कागजात लेकर टीम चली गई।

Manisha rana