अच्छी खबर : कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर हुई 90 फीसदी

8/9/2020 9:12:05 AM

फरीदाबाद (दीपक पांडेय) : कोरोना संक्रमण के मरीज बेशक से लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 90 फीसद तक पहुंच गई है। शनिवार को 161 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए। जबकि 149 नए मामले आए। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9977 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सरूरपुर गांव में रहने वाले 56 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। इन्हें कोरोना के संक्रमण के अलावा अन्य गंभीर बीमार भी थी। 

कोरोना के नए मामले सुभाष कालोनी, चावाला कालोनी, सेक्टर-23ए, 16, डबुआ कालोनी, संजय कॉलोनी, एसी नगर, जवाहर कालोनी सहित जिले के विभिन्न हिस्सों से चिन्हित किए गए। वर्तमान में 870 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। इनमें से 299 विभिन्न अस्पतालों में और 571 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अस्पतालों में उपचाराधीन 40 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनमें से 10 को वेंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं 442 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।

उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामभगत ने बताया कि 8968 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। प्रत्येक एक लाख की आबादी में 4977 की कोरोना जांच की जा रही है। जिले में अभी तक 89584 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिले में कोरोना के नए मरीजों का डबलिंग रेट के साथ ठीक होने की दर में लगातार इजाफा हो रहा है। आठ जुलाई को संक्रमितों के ठीक होने की दर 90 फीसद पहुंच गई। 31 जुलाई को जिले में कोरोना का रिवकरी रेट 84.3 फीसद था। छह अगस्त को 89.7 फीसद तक पहुंच गया और आठ अगस्त को 90 फीसद रिकवरी रेट हो गई।

Edited By

Manisha rana