बिश्नोई परिवार के लिए आई Good News, घर में आया एक और नन्हा मेहमान

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 08:03 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : बिश्नोई परिवार के लिए एक ओर गुड न्यूज आई है। घर में फिर नन्हा मेहमान आया है। कुलदीप बिश्नोई फिर दादा बन गए है। उनके छोटे बेटे चैतन्य व बहु सृष्टि को बेटा हुआ है। इसकी जानकारी खुद कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर दी है। 

PunjabKesari

कुलदीप बिश्नोई ने लिखा----- 

“आयुः शुभं यशो बलं बुद्धिं श्रीं स्वस्ति मेधिनीम्।
पुत्रस्य मे ददातु सर्वदा देवः सदा शिवः।।”

सर्वशक्तिमान भगवान शिव के आशीर्वाद से आज चैतन्य और सृष्टि ने मुझे और रेणुका को पोते रत्न से नवाजा है। इसके लिए प्रभु का हृदय से आभार और दोनों को शुभ आशीर्वाद। 
भगवान शंकर की असीम कृपा, परिवार का अटूट साथ और स्नेही मित्रों का अपार प्रेम — यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। इस जीवन में इससे बड़ा कोई सुख नहीं, इससे बड़ा कोई आशीर्वाद नहीं।
आप सभी का हृदय से आभार, जिनकी शुभकामनाओं, प्रेम और दुआओं ने हमेशा मेरा संबल बढ़ाया और जीवन के हर मोड़ पर मेरा साथ निभाया।
विशेष रूप से आज, जब प्रभु ने अपनी कृपा से हमें पोते के रूप में एक अनमोल रत्न प्रदान किया है, तब मन आनंद और कृतज्ञता से भरा हुआ है। यह नन्हा जीवन हमारे घर-आंगन में खुशियों का उजाला लेकर आया है। यह केवल हमारा पोता नहीं, बल्कि प्रभु की ओर से भेजा गया पावन उपहार है, जो हमारे जीवन को नई उमंग, नया उत्साह और नई आशाओं से भर गया है।
भोलेनाथ का हृदय से आभार, जिन्होंने हमारे जीवन को इस अमूल्य खजाना दिया है। हमारी यही प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद सदा हमारे पोते पर बना रहे, वह स्वस्थ, सुखी, संस्कारवान और तेजस्वी बने, और हमारे कुल का नाम रोशन करे।
आप सभी स्नेहीजनों का भी हृदय से धन्यवाद, जिनका प्रेम और आशीर्वाद हमें और हमारे परिवार को हमेशा मिलता रहा है।
आप सभी की शुभकामनाओं के साथ, यह नन्हा रत्न हमारे जीवन में खुशहाली और समृद्धि लेकर आए — यही कामना है।
श्रद्धासुमन  गुरु जम्भेश्वर भगवान। धन्यवाद मेरे स्नेही परिवार और मित्रों!

“आयुष्मान् भव सुपुत्रः श्रीमान् भव शुभान्वितः।
विद्यावान् गुणवान् श्रीमान् भूयाः धन्यः सुखी च सदा॥”

PunjabKesari

कुछ दिन पहले बड़े बेटे व बहु से हुई थी बेटी 

बता दें कि कुछ दिन पहले कुलदीप बिश्नोई के बड़े बेटे भव्य व बड़ी बहु परी ने बेटी को जन्म दिया था। उन्होंने नन्ही परी का नाम वेदा (Vedaa) रखा था। वहीं भव्य ने बेटी के साथ एक फोटो डाली थी, जिसमें बच्ची पिता की उंगली थामे नजर आ रही थी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static