इस जिले के बस यात्रियों के लिए खुशखबरी, 2 साल बाद दोबारा शुरू हुआ बस स्टैंड
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 04:36 PM (IST)
जींद(अमनदीप पिलानिया): 5 अगस्त 1995 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा बनाया गया बस स्टैंड तकरीबन 2 साल बाद बंद हो गया था ।इसके कुछ समय पश्चात इसको जर्जर हालत में घोषित कर दिया गया । 6 बार अलग-अलग सरकारी बनी और सात बार विधायक उचाना से चुने गए लेकिन जर्जर हालत में पड़े बस स्टैंड की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं गया था ।
पिछली सरकार में डिप्टी सीएम रहे रहे दुष्यंत चौटाला द्वारा उचाना बस स्टैंड का नवनिर्माण करवाया गया लेकिन उसके बाद भी यह बस स्टैंड शुरू नहीं हुआ और बसों की एंट्री अंदर नहीं हुई । नई सरकार बनने के बाद शुरू से ही बस स्टैंड का मकसद लेकर चले हुए विधायक देवेंद्र अत्री ने आज उचाना के बस स्टैंड का उद्घाटन किया और इसमें बस अंदर जाना शुरू हो गई जिससे आसपास के इलाकों से आने वाले लोगों के लिए खास सुविधा होगी ।
पहले सवारियों को बस के इंतजार में बाहर सड़क पर खड़ा होना पड़ता था । कई बार तो बारिश के चलते सवारी की बस भी छूट जाती थी , जिसे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता था ।अब बस स्टैंड उचाना को सुचारू रूप से शुरू कर दिया है और सभी बस ड्राइवरों को बस अड्डे के अंदर बस ले जाने के लिए कहा गया है । साथ ही बस स्टैंड के पीछे खाली पड़ी जमीन पर अभी भी काम चल रहा है जहां पार्क की व्यवस्था की जाएगी ।
उचाना विधायक देवेंद्र अत्री ने बस स्टैंड का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के बारे में भी बात कही । आने वाले समय में शहरों की तरह पर इस बस स्टैंड को बनाया जाएगा । जो सुविधा बड़े शहरों के बस स्टैंड पर मिलती है ।
वह सभी सुविधाएं उचाना के इस बस स्टैंड पर मिलेंगे ।बस स्टैंड के पीछे पड़ी खाली जगह पर पार्क बनने बस स्टैंड के आसपास रह रहे लोगों के लिए पार्क की सुविधा उपलब्ध होगी । उचाना विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि उचाना के बंद पड़े बस स्टैंड को शुरू करवाना इलेक्शन के समय भी हमारा वादा था जो वादा आज हमने पूरा किया । विकसित उचाना के सपने को लेकर हम आगे चल रहे हैं और इसको शतप्रतिशत पूरा करेंगे ।