कुरुक्षेत्र से यमुनानगर सफर करने वाले बस यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब इस रूट पर चलेंगी 25 बसें

11/24/2023 11:52:39 AM

कुरुक्षेत्र: यमुनानगर के कपाल मोचन मेले में इस बार धर्मनगरी से हजारों श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। कपाल मोचन मेले के लिए कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो की ओर से 25 बसों को रूटों पर उतारा गया है, जो कि आज से कपाल मोचन मेले के लिए शुरू होगी। यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके, इसके लिए कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो की ओर से अहम कदम उठाया गया है।

रोडवेज महाप्रबंधक सुखदेव सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कपाल मोचन मेले के लिए 25 के करीब बसों को रूटों पर उतारा गया है जो कि 20 मिनट के अंतराल पर नए बस अड्डे से चलेगी। यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए 23 से 27 नवंबर तक कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।

कपाल मोचन के लिए रूटों पर उतारी गई बसें हर 20 मिनट के अंतराल पर मेले के लिए कुरुक्षेत्र नए बस अड्डे से चलेंगी। इन बसों का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। रोडवेज डिपो की ओर से कपाल मोचन मेले के लिए कर्मचारियों की ड्यूटियों के आदेश जारी कर दिए गए है, जो कि 23 से 27 नवंबर तक कपाल मोचन मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए काम करेंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha