बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, अब डाकघर में भी कर सकते है बिल की अदायगी

2/5/2020 4:25:04 PM

रादौर(कुलदीप सैनी)- बिजली उपभोक्ताओं को अब बिल भरने के लिए लंबी लम्बी कतारों से कुछ राहत मिलेगी। बिजली निगम के डाक विभाग के साथ हुए समझौते अनुसार अब उपभोक्ता अपने बिजली के बिल निगम के ऑफिस के अलावा डाकघरों में भी अदा कर सकेंगे। इस फैसले का लोगो ने भी स्वागत किया है।

रादौर डाकघर के मुख्य पोस्टमास्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि एक फरवरी से डाकघर में बनाए गए कायउन्टर पर यह सुविधा शुरू कर दी है। जहाँ पर उपभोक्ता अपने बिजली के बिल की अदायगी कर सकता है। हालाकिं उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में अभी तक किसी भी उपभोक्ता ने यहां पर इस सुविधा का लाभ नही उठाया है, वही स्थानीय लोगो ने भी इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उन्हें बिजली दफ्तरों में बिल अदायगी के लिए जहाँ लम्बी लम्बी कतारों से निजात मिलेगी, वही उनके समय की भी बचत होगी।


आपको बता दें की इससे पहले दूरसंचार विभाग द्वारा भी टेलीफोन के बिल डाकघरों में अदा किए जाने की शुरुआत की गई थीं और अब बिजली निगम की इस पहल से उपभोक्ता इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगें।

Isha