बड़ी खबर: हरियाणा के छात्रों के लिए खुशखबरी, कक्षा 9 से 12 तक का सिलेबस हुआ कम

10/9/2020 3:10:54 PM

यमुनानगर(सुरेन्द्र): हरियाणा में प्रदेश के छात्रों के लिए खुशखबरी है अब कक्षा 9 से 12 तक का सिलेबस कम कर दिया गया है । कोरोना महामारी के चलते  स्कूल नहीं लग पाए जिससे बच्चो की पढ़ाई पूरी नहीं हुई, जिसे देखते 30 प्रतिशत तक हुआ सिलेबस कम किया गया है।  बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर सिलेबस डाला है। 

अध्यापकों व छात्रों  ने सरकार के आदेशों का स्वागत करते हुए कहा कि अभी तक जो पढ़ाई आनलाइन करवाई गई है वह न कटवाई जाए। अध्यापकों का कहना है कि क्योंकि करुणा के चलते पढ़ाई पूरी नहीं हुई सरकार के इस निर्णय से बच्चों को भी रिलैक्स मिलेगा और वह भी बाकी का सिलेबस अच्छे से कर पाएंगे। मुख्यमंत्री काफी समय से यह घोषित कर रहे थे कि बच्चों का सिलेबस कम किया जाएगा  और अब शिक्षा बोर्ड द्वारा वह निर्णय ले लिया गया है और उसे लागू भी कर दिया गया है जिससे अध्यापकों और बच्चों में खुशी है।

Isha