अंबाला से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, फिर से शुरू किया जाएगा सफर

6/10/2021 4:41:05 PM

अंबाला(अमन): कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अंबाला से दिल्ली जाने वाली बस सर्विस बंद पड़ी थी जिसे फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है । अब अंबाला छावनी से दिल्ली के लिए हरियाणा रोडवेज की बसें  भी दौड़ेंगी। बता दें कि अंबाला रोडवेज विभाग ने अंबाला से दिल्ली जाने वाली बसों के दोबारा संचालन का फैसला लिया है।

जानकारी देते हुए GM रोडवेज ने बताया कि न सिर्फ अंबाला छावनी बस स्टैंड बल्कि नारायणगढ़ से भी दिल्ली के लिए बसों की सर्विस शुरू कर दी गई है। GM ने साथ ही यह भी बताया कि फिलहाल संक्रमण के मद्देनजर इन बसों को 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ ही चलाया जायेगा। 

रोडवेज के इस फैसले से जहाँ आम नागरिकों को लाभ मिलेगा वहीं व्यापारियों ने भी राहत की सांस ली है। अंबाला से व्यापार के लिए दिल्ली आने जाने वाले व्यापारियों की माने तो अब उन्हें दिल्ली जाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और उनका सफर अब सस्ता भी होगा ,क्योंकि बसें बंद होने की वजह से उन्हें टैक्सी कर दिल्ली जाना पड़ता था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha