मां वैष्णो देवी के भक्तों लिए अच्छी खबर, रेलवे ने कटरा तक के लिए शुरू की 4 नई ट्रेनें

9/30/2021 6:16:41 PM

अंबाला (अमन कपूर): आने वाले नवरात्रि के त्योहार पर मां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की तरफ से अच्छी खबर आई है। भारतीय रेलवे ने नवरात्रि के लिए चार नई रेलगाडिय़ों को जम्मू के लिए चलाने का फैसला लिया है। जम्मू जाने वाली ये सभी रेलगाडिय़ां अंबाला से होकर से होकर ही निकलेंगी जिससे जम्मू जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।

नवरात्रि के त्योहार पर मां वैष्णो देवी धाम दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ जाती है। जिसे ध्यान में रखते हुए देखते हुए रेलवे प्रशासन ने फेस्टिवल सीजन में 4 नई स्पेशल ट्रेनें वैष्णों देवी कटरा स्टेशन के लिए शुरू की है, जिससे यात्रियों को फायदा हो सके।

इस बारे में अंबाला रेलवे स्टेशन के स्टेशन डायरेक्टर बीएस गिल ने बताया कि नवरात्रों के दिनों में कटरा जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हो जाती है जिसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने चार स्पेशल ट्रेनें फेस्टिवल सीजन में कटरा के लिए शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इन सभी ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को कंफर्म रिजर्वेशन करवानी होगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam