हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर, इस गांव में 74 लाख रुपये की लागत से बनेगा रास्ता

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 04:10 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के महम के लोगों के लिए राहत की खबर है। दरअसल, बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने शनिवार को रोहतक जिले के महम चौबीसी के भैणी चंद्रपाल गांव में विकास कार्यों की शुरुआत की है। उन्होंने 74 लाख रुपए की लागत से बनने वाले खेतों के पक्के रास्ते का शिलान्यास किया है। 

 

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने ग्रामीणों की मांग पर नई चौपाल के निर्माण का भी आश्वासन दिया दिया। इस दौरान जांगड़ा ने केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी लोगों से साझा की। उन्होंने बताया कि सरकार 3 करोड़ ड्रोन दीदी तैयार करेगी, जिनकी महीने में एक लाख रुपए की आय होगी।


राज्यसभा सांसद ने कहा कि सरकार 10 हजार नए जैनेरिक दवा केंद्र भी खोलेगी। इन केंद्रों पर सस्ती दवाएं मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि 70 वर्ष से ज्यादा आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड घर पर ही मिलेगा। राज्यसभा सांसद ने लोगों को आश्वासन दिया कि महम चौबीसी के समग्र विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। सांसद के इस दौरे से क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद जगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static