छठ पूजा के लिए हिसार से बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, चलाई ये स्पेशल ट्रेन
punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 06:36 PM (IST)
हिसार (विनोद सैनी) : छठ पूजा के अवसर पर बिहार व उत्तर प्रदेश जाने वालों के लिए रेलवे विभाग ने एक नई ट्रेन चलाने की व्यवस्था की है। विभाग ने यह स्पेशल ट्रेन हिसार से बिहार के बरौनी जंक्शन तक चलाने का फैसला किया है। हिसार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक निहाल सिंह ने बताया कि यह ट्रेन छठ पूजा के अवसर पर हिसार स्टेशन से रात 10 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी। इस ट्रेन में 19 कोच होंगे जिसमें 2 एसी ,4 जनरल व 11 स्लीपर कोच होंगे। उन्होंने बताया कि छठ पूजा त्योहार के अगले दिन 8 नवंबर को यही ट्रेन बिहार के बरौनी स्टेशन से चलेगी और 9 नवंबर को हिसार पहुंचेगी।
निहाल सिंह ने बताया कि हिसार स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं सुचारू रूप से दी जा रही हैं। छठ पूजा पर बिहार जाने वाले यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि ट्रेन में सुरक्षित स्थान पर बैठकर ही सफर करें। हिसार रेलवे स्टेशन के पर चल रहे नवीनीकरण कार्य के बारे में जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत जोर शोर से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण होने के बाद में हिसार रेलवे स्टेशन बेहद खूबसूरत दिखाई देगा जिसे देखने के लिए लोग यहां आया करेंगे।
छठ पूजा के मौके पर बिहार जाने वाले यात्री स्पेशल ट्रेन के चलाए जाने पर बेहद खुश दिखाई दिए। हिसार से अपने घर बिहार जाने वाले यात्री राजकुमार ने बताया कि छठ पूजा हमारे लिए बहुत बड़ा त्यौहार है। इसी अवसर पर बिहार अपने घर जा रहे हैं।त्यौहार के मौके पर बिहार के लिए हिसार से सीधे ट्रेन चलाने के लिए उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)