Kalka-Shimla Train: सैलानियों के लिए खुशखबरी: कालका-शिमला रूट पर चलेंगी विशेष ट्रेनें

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 11:04 AM (IST)

हरियाणा डेस्कः देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल मार्ग पर अब विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। हर साल सर्दियों में यहां पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस बार पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। यात्रियों की बढ़ती वेटिंग लिस्ट और पैकेज टूर की मांग को ध्यान में रखते हुए अंबाला मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनोद भाटिया ने वाणिज्य विभाग को विशेष निर्देश जारी किए हैं, ताकि समय रहते किराया तय कर इन ट्रेनों को शुरू किया जा सके।

बदलते मौसम पर रेलवे की पैनी नजर

रेलवे प्रशासन ने मौसम विभाग से भी लगातार जानकारी लेना शुरू कर दिया है। अनुमान है कि नववर्ष के आसपास शिमला में बर्फबारी हो सकती है, जिससे सैलानियों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। इसी कारण रेलवे जल्द ही विशेष ट्रेनों की आधिकारिक घोषणा कर सकता है।

वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक एन. के. झा ने बताया कि मुंबई, गोवा, गुवाहाटी और दक्षिण भारत से आने वाले यात्रियों की ओर से लगातार अनुरोध मिल रहे हैं कि बढ़ती वेटिंग लिस्ट को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएं। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में यात्रियों को कंफर्म सीटें मिलना मुश्किल हो सकता है। इसी वजह से रेलवे ने विशेष ट्रेनों और अतिरिक्त कोच लगाने की रूपरेखा तैयार कर ली है।

पैकेज ट्रेनों की भी तैयारी

रेलवे विभाग ‘झरोखा’ और अन्य टूरिस्ट पैकेज ट्रेनों के संचालन की भी तैयारी कर रहा है, ताकि यात्रियों को फुल पैकेज ट्रिप की सुविधा मिल सके। इन ट्रेनों में विशेष कोच होंगे, जिनमें भोजन, टूर गाइड और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक एन. के. झा ने बताया कि मौसम में बदलाव के साथ सैलानियों की भीड़ तेजी से बढ़ रही है। रेलवे का लक्ष्य है कि किसी यात्री को असुविधा न हो। इसलिए विशेष ट्रेनों और अतिरिक्त कोच लगाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है, ताकि लोग शिमला की बर्फबारी का आनंद बिना किसी परेशानी के उठा सकें।

सर्दियों का आकर्षण बढ़ाएगा शिमला का रेल सफर

हर साल दिसंबर से जनवरी के बीच कालका-शिमला टॉय ट्रेन की सवारी देश-विदेश के पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहती है। रेलवे को उम्मीद है कि इस वर्ष सैलानियों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में 25 से 30 प्रतिशत अधिक रहने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static