खुशखबरी: Haryana में ग्रुप-C के खाली पदों पर भर्ती की तैयारी तेज, HSSC इस तारीख तक अपलोड करें मांगपत्र

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 07:13 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने ग्रुप-सी के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके तहत सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 15 नवम्बर तक अपने रिक्त पदों की मांग HSSC के पोर्टल पर अपलोड करें।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पूर्व अग्निवीरों के पदों को छोड़कर तृतीय श्रेणी के सभी रिक्त पदों की नई भर्तियों और वापस ली गई मांगों को भी पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, तथा बोर्ड एवं निगमों के प्रबंध निदेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

हाल ही में राज्य सरकार ने ‘हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (ग्रुप-सी एवं ग्रुप-डी की भर्ती प्रक्रिया) नियम-2025’ अधिसूचित किए हैं। इन नियमों के अनुसार, राज्य के अधीन सभी विभागों और संगठनों को अपने रिक्त ग्रुप-सी पदों की मांग आयोग को निर्धारित प्रारूप में भेजनी होगी। इसके लिए संबंधित सेवा नियमों में वर्णित पात्रता मानदंडों का पालन अनिवार्य होगा।

बता दें कि आयोग ने 26 और 27 जुलाई को आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) का परिणाम घोषित करने की तैयारी भी लगभग पूरी कर ली है। परिणाम जारी होने के बाद विभागवार भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static