गोहाना वासियों के लिए अच्छी खबर, कोरोना काल में बन्द पड़ी पैंसेजर ट्रेन दोबारा से हुई शुरू

12/5/2021 1:20:15 PM

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए आज एक राहत भरी खबर मिली है। जहां रेलवे विभाग ने कोरोना काल मे गोहाना आने जाने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन को बन्द कर दिया था। आज 21 महीने बाद एक फिर से गोहाना जंक्शन पर पैसेंजर ट्रेनों का आवाजाही शुरू हो गई। दोबारा से पैसेंजर ट्रेन चलने से आम रेल यात्री खुश है। 

गोहाना जंक्शन से रोहतक, पानीपत, जींद व सोनीपत ट्रेनें जाती है। इससे रोजाना रेलवे विभाग को ट्रेन बन्द होने के कारण रोजाना लाखोें रुपये का घाटा हो रहा था। आज सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन जींद से वाया पानीपत-गोहाना जंक्शन से होते हुए रोहतक तक चलाई गई है। कल जींद वाया गोहाना से सोनीपत तक चलेगी। पैसेंजर ट्रेन चलने से रेल यात्री भी खुश नजर आए। ट्रेन शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली। 

वहीं नरेश रेल यात्री ने दोबारा से ट्रेन चलने पर खुशी जताई और कहा कि यह आम आदमी को राहत देने वाला है। कोरोना के चलते करीब 21 महीने पहले ट्रैन बंद हुई थी जिसके चलते कई लोगों की नौकरियां तक चली गई तथा कुछ लोगों को बसों व टैक्सियों से आना जाना महंगा पड़ रहा था। अब दोबारा से ट्रेन शुरू होने से उन्हें राहत मिलेगी और उनको हर महीने पैसे के साथ साथ समय की भी बचत होगी।  
हांलाकि आज पहले दिन रविवार का दिन  होने के चलते रेलवे स्टेशन पर कुछ ही यात्री नजर आए और ट्रेन भी खाली दिखाई दी।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana