अच्छी खबरः खाटू श्याम और सालासर के लिए चली स्पेशल ट्रेने, जाने पूरी डिटेल(VIDEO)
punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2022 - 09:52 PM (IST)
रोहतक(दीपक): सालासर और खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी सामने आई है जींद से चलकर रोहतक झज्जर होते हुए जयपुर जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। जो बाबा खाटू श्याम और सालासर में श्रद्धालुओं को लेकर जाएगी और सुबह वही ट्रेन वापस लेकर आएगी। रोहतक रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए रोहतक से भाजपा के सांसद डॉ अरविंद शर्मा रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल और अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने इसे रवाना किया।
इस अवसर पर डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि काफी लंबे समय से श्रद्धालुओं की मांग थी कि वह ऐसी ट्रेन चलाएं जो साल में आयोजित होने वाले खास धार्मिक कार्यक्रम या मेले पर उन्हें ले जा सके ऐसे में उन्होंने रेल मंत्री से रिक्वेस्ट की और उन्होंने उनकी मांग को मान लिया।
डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि जींद से चलकर रोहतक झज्जर से जयपुर तक ये ट्रेन जाएगी और बाबा खाटू श्याम व सालासर तक श्रद्धालुओं को लेकर जाएगी। उन्होंने बताया कि शाम को एक ट्रेन पहुंचेगी और सुबह श्रद्धालुओं को लेकर वापिस सुबह आएगी इससे श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है और उनकी मांग मान ली गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)