हरियाणा पुलिसकर्मियों के गुड वर्क को मिलेगा सम्मान, सरकार देगी 30 पुरस्कार
punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 04:03 PM (IST)

डेस्क : हरियाणा पुलिसकर्मियों को अब अच्छे काम करने पर सम्मान मिलेगा। हर साल इसके लिए सरकार की ओर से 30 पुरस्कार दिए जाएंगे। हरियाणा सरकार ने इस गुड वर्क की पूरी तैयारी कर ली है। जल्द ही इसकी घोषणा होम मिनिस्टर अनिल विज करेंगे।
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि जल्द ही हम 30 इनाम शुरू करेंगे, जिसमें अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को 10 इनाम मुख्यमंत्री, 10 होम मिनिस्टर और 10 DGP की ओर से पुलिस कर्मियों को दिए जाएंगे। अनिल विज ने बताया कि सरकार द्वारा 4 जुलाई को होने वाली अर्जेंट कैबिनेट मीटिंग में इस मामले को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं अनिल विज ने बताया कि जो अफ्रीकी नागरिक हरियाणा में रहकर नशे की तस्करी कर रहे हैं। उनको डिपोर्ट करने का काम किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही केंद्र सरकार के साथ ऐसे अफ्रीकी नागरिकों को डिपोर्ट करने की बात की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)