सूरजकुंड मेले 3.30 लाख में बिका बंदियों के हाथों से बनाया सामान, लोगों ने की जमकर तारीफ

3/16/2024 4:30:13 PM

जींदः हरियाणा की जेलों में बंदियों के बनाए हस्त शिल्प के सामान अंतरराष्ट्रीय सूरज कुंड मेले में जमकर बिके। जिला जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष 2 से 18 फरवरी तक आयोजित मेले में जेल में बंदियों के तैयार किए गए सामान की प्रदर्शनी व बिक्री के लिए जेल विभाग की तरफ से स्टॉल लगाई गई थी। 

मेले में आने वाले लोगों ने बंदियों के सामान की तारीफ की। हरियाणा की सभी जेलों में निर्मित सामान की लगभग एक करोड़ रुपये की बिक्री की गई थी, जिसमें जींद के बंदियों के बनाए सामान की की कीमत तीन लाख तीस हजार रुपये है। इससे राजस्व कोष में भी वृद्धि हुई है।
 

Content Writer

Isha