राज्यसभा चुनाव: गोपाल कांडा का बड़ा ऐलान, इस पार्टी को करेंगे समर्थन

6/5/2022 12:46:59 PM

नई दिल्ली: हरियाणा में राज्यसभा चुनावों को लेकर अब सरगर्मियां तेज हो गई है। 10 जून को होने वाली वोटिंग को लेकर सभी सियासी दलों ने खींचतान शुरु कर दी है। वहीं कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भेज दिया है। आज हरियाणा लोक हित पार्टी सुप्रीमो गोपाल कांडा ने जानकारी दी है कि राज्यसभा चुनाव में हलोपा सीएम मनोहर लाल के निर्देशानुसार वोट करेगी। 

गौर रहे कि हरियाणा के राज्यसभा के लिए दो सीटों पर चुनाव होना है जिसके लिए तीन प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं। भाजपा की तऱफ से कृष्ण लाल पंवार हैं जबकि कांग्रेस की तऱफ से अजय माकन चुनाव लड़ रहे हैं। इधर निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा भी चुनावी दंगल में हैं। गोपाल कांडा ने कहा हलोपा का भाजपा को समर्थन है, हम सीएम औऱ बीजेपी का जो फैसला होगा उसके साथ हैं, गोपाल कांडा के इस ऐलान के बाद निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को मिली मजबूती है।

Content Writer

Isha