''हम साथ नहीं देते तो अभय को बेटे की सीट भी ना मिलती'', रानियां सीट पर गोपाल कांडा का बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 08:43 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा के पूर्व विधायक गोपाल कांडा ने रानियां विधानसभा सीट पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खटटर की मेहरबानी से इनेलो ने ये सीट जीती। अगर गोबिंद और गोपाल रानियां में साथ ना देते तो अभय चौटाला को अपने बेटे की सीट ना मिलती। गोपाल कांडा ने अभय चौटाला के हलोपा के साथ विधानसभा में गठबंधन में गलती वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इनेलो और हलोपा का गठबंधन अभय चौटाला की गलती थी या फिर कांडा की ये तो पता नहीं। गोपाल कांडा सिरसा की तारा बाबा कुटिया में एक धार्मिक समागम में शिरकत करने के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे। 

गोपाल कांडा ने कहा कि हलोपा का NDA के साथ गठबंधन है और उन्हें इस गठबंधन में पूरा मान सम्मान मिला है और जो भी दिशा निर्देश उन्हें मिलते हैं उसी के अनुसार सब काम करते हैं। कालांवाली नगरपालिका चुनाव में बीजेपी की हार के सवाल पर गोपाल कांडा ने कहा कि हमारी ड्यूटी वहां नहीं लगी इसलिए कालांवाली चेयरमैनी का चुनाव बीजेपी हारी अब उनकी ड्यूटी क्यों नहीं लगी ये तो वही जाने। उन्होंने कहा कि यु तो कई बीजेपी नेता बड़े बड़े दावे करते हैं लेकिन फिर भी हार का सामना करना पड़ा। 

PunjabKesari

सिरसा में अधिकारी आने को तैयार ही नहीं- कांडा

सिरसा के विकास को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा के विकास के जो भी काम अधूरे पड़े हैं, वो जल्द ही पूरे होंगे लेकिन सिरसा के मौजूदा विधायक ही अफसरों के सिर पर मोबाइल लेकर सवार रहते हैं। जिसके चलते कोई भी अफसर सिरसा आने को तैयार नहीं और यहाँ तक कि जनता भी उनके इस रवैये से परेशान है। गोपाल कांडा ने कहा कि एक विधायक का काम करने का ये तरीका सही नहीं है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static