गीता महोत्सव में गाय लेकर पहुंचे गोपालदास गिरफ्तार(VIDEO)

12/1/2017 10:51:02 AM

रोहतक(का.प्र.):येश्रीराम रंगशाला में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान वीरवार रात को गाय के साथ कार्यक्रम में पहुंचे संत गोपालदास को उनके समर्थकों के साथ जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान काफी समय तक संत गोपालदास और जिला पुलिस के बीच नोक-झोंक हुई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए संत गोपालदास ने कहा कि वह तो कार्यक्रम में शांतिप्रिय तरीके से शामिल होने के लिए आए थे, लेकिन सरकार के इशारों पर काम करते हुए जिला पुलिस ने उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया कि मानों वह गौभक्त नहीं बल्कि आतंकवादी हैं। यह दर्शाता है कि सरकार और प्रशासन किस तरह से तानाशाही करता है। उन्होंने इस दौरान न केवल राज्य के मुख्यमंत्री पर बल्कि देश के प्रधानमंत्री पर भी हमला बोला।

उन्होंने कहा कि गाय के प्रति केंद्रीय और राज्य सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। संत गोपालदास ने कहा कि प्रदेश के भाईचारे को खत्म करने के लिए सरकार ने एक ही दिन में 2-2 रैलियों की इजाजत दी। सरकार के तानाशाही रवैये के चलते प्रदेश के लोगों में भाजपा के खिलाफ गहरा रोष है। संत ने कहा कि यदि सरकार को उनसे इतनी ही तकलीफ है तो मुझे गोली मार दो। श्रीराम रंगशाला में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव चल रहा है। वीरवार रात को कार्यक्रम में जैसे ही संत गोपालदास गाय को लेकर पहुंचे तो जिला पुलिस में हडकंप मंच गया और आनन-फानन में संत को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। जिला पुलिस संत को पी.सी.आर. में बैठने के लिए बार-बार बोलती रही लेकिन संत टस से मस नहीं हुए। आखिरकार पुलिस को जबरदस्ती ही संत को पी.सी.आर. में बैठाना पड़ा। इस दौरान संत के साथ मौजूद समर्थकों में से करीब आधा दर्जनों को सिविललाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।