खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियार उपलब्ध कराने वाले गोपी को भेजा पुलिस रिमांड पर

4/8/2022 4:41:56 PM

सोनीपत(सन्नी मलिक): सोनीपत 19 फरवरी को गांव जुआ के रहने वाले सागर, जतिन और सुनील व गांव राजपुर के रहने वाले सुरेंद्र उर्फ सोनू को खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इनके क़ब्ज़े से एके 47 व चार विदेशी पिस्टल के साथ साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए थे। इन चारों को यह हथियार पंजाब के मोगा के रहने वाले गुरप्रीत उर्फ गोपी नाम के शख्स ने सप्लाई किए थे जिसको पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

आज सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीम से लुधियाना जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर सोनीपत कोर्ट पहुंची, जहाँ कोर्ट ने 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी विपिन कादयान ने बताया कि पंजाब के रहने वाले गुरप्रीत उर्फ गोपी को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है और उसे कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है, गोपी पर खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने आरोप में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और इसे कोर्ट में पेश कर हमने भी 4 दिन के रिमांड पर लिया है और इससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Content Writer

Isha