खेत से मिला पाकिस्तानी झंडा, लिखा- जश्न आजादी पाकिस्तान

8/14/2017 9:05:09 AM

शाहाबाद मारकंडा:गांव सुरखपुर के खेतों से गुब्बारों से बंधा पाकिस्तान का झंडा पड़ा मिला है और उर्दू भाषा में झंडे पर जश्र आजादी पाकिस्तान लिखा हुआ है। फिलहाल इस झंडे को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है लेकिन यह झंडा यहां तक किस तरह पहुंचा, इसका अभी कोई सुराग नहीं लगा है। गांव सुरखपुर के सुरेन्द्र पाल सैनी व प्रदीप सैनी ने बताया कि वह अपने खेतों में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गैस के गुब्बारों से लिपटा पाकिस्तान का झंडा उनके खेत में पड़ा था। सुरेन्द्र पाल सैनी ने बताया कि इस पर उन्होंने गांववासियों को एकत्रित करके इसकी सूचना पुलिस स्टेशन में दी जिसके बाद थाना प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंचे और झंडे को अपने कब्जे में लिया। 

ऐसा माना जा रहा है कि यह झंडा गैस के गुब्बारों से उड़ता हुआ यहां तक पहुंचा है क्योंकि बड़ी संख्या में गैस के गुब्बारे झंडे के साथ बंधे हुए थे और उनमें गैस खत्म हुई तो झंडा नीचे आ गिरा। गांववासियों के मुताबिक झंडे को लेकर किसी तरह की भ्रांति नहीं पालनी चाहिए। क्योंकि यह झंडा हवा में उड़कर यहां तक पहुंचा है। दूसरी ओर ऐसा भी माना जा रहा है यह पीर बाबा का झंडा है और किसी श्रद्धालु ने चढ़ाया हो। पुलिस जांच में जुटी हुई है और पुलिस ने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है।