शीतकालीन अवकाश: 25 दिसंबर से 8 जनवरी तक बंद रहेंगे सरकारी और प्राईवेट स्कूल

12/22/2017 5:42:03 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा प्रदेश के सरकारी व प्राईवेट स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां करने के आदेश आ गया है। यह आदेश सेकेंडरी शिक्षा पंचकूला कार्यालय से आया है। हरियाणा स्कूल अधिनियम के अनुसार,  प्रदेश के सभी सरकारी, अर्धसरकारी और प्राईवेट स्कूलों को शीतकालीन अवकाश के रूप में 25 दिसंबर से 8 जनवरी तक बंद रखना होगा।



सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा के डायरेक्टर राजीव रत्तन ने आदेश जारी करते हुए लिखा है कि, हरियाणा शिक्षा अधिनियम 2003 के तहत नियम 20(2) के अंतर्गत प्रदेश के सभी स्कूलों को सर्दियों में 15 दिन तक शीतकालीन अवकाश के रूप में बंद रखा जाएगा। यह आदेश सभी सरकारी, अर्धसरकारी और प्राईवेट स्कूलों के लिए है। शीतकालीन अवकाश की अवधि 25 दिसंबर से 8 जनवरी तक रहेगी। प्रदेश के सभी स्कूलों को यह आदेश सख्ती से मानना होगा।

इस आदेश की एक-एक प्रतियां प्रदेश के सभी जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्र्रेट व जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दी है। साथ ही आदेश को सख्ती से लागू करने को कहा है।