13 जून तक सरकार जवाब दे नहीं तो इंटरव्यू में शामिल कर देंगे:HC

6/6/2017 8:34:03 AM

चंडीगढ़ (बृजेंद्र):हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर हुए टैस्ट और जारी इंटरव्यू लिस्ट को चुनौती देते हुए लगातार पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर होने का दौर जारी है। इसी के तहत झज्जर के वीरपाल दलाल, दीपक, करनाल के सुशील, रोहतक के मंदीप, सोनीपत के राकेश कुमार, पुरंजन, रोहित व अल्वर (राजस्थान) के अमित यादव ने हरियाणा सरकार, हरियाणा स्टाफ सिलैक्शन कमीशन समेत 3 कैंडीडेट्स को उनके रोल नंबर के जरिए पार्टी बनाते हुए याचिका दायर की है। याचिका में मांग की गई कि कमीशन को आदेश दिए जाएं कि 1 से 20 जून तक होने वाले इंटरव्यू में याचियों को शामिल किया जाए। 

वहीं आरोप लगाते हुए प्रतिवादी के रूप में शामिल 3 कैंडीडेट्स के बारे में कहा गया कि उनके द्वारा लिखित परीक्षा पास न किए जाने के बावजूद इंटरव्यू में बुला लिया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए हाईकोर्ट ने प्रतिवादी पक्ष को नोटिस जारी कर 13 जून को अपना जवाब देने को कहा है। साथ ही कहा कि अगर जवाब नहीं आता तो याचियों को इंटरव्यू में बिठाने के आदेश बिना पक्ष सुने जारी हो जाएंगे। याचिका में मांग की गई कि अंतरिम रूप से याचियों को चयन प्रक्रिया में शामिल किए जाने को लेकर प्रतिवादी पक्ष को आदेश दिए जाएं।