कोराना को लेकर राजकीय कॉलेज के छात्रों और पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

3/20/2021 4:43:57 PM

कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद अब फिर से कोरोना वायरस का खतरा हमारे देश पर मड़राने लगा है...आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है...हर रोज कोरोना के चौकाने वाले आंकड़े देखने को मिल रहे हैं...भारत में कोरोना वैक्सीनेशन आने बाद भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है...इसी बीच प्रशासन भी लोगों से कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन को फॉलो करवाने के आदेश दे रहा है...औऱ भारत के कई राज्यों में तो नाइट कर्फयू भी लग चुका है...ऐसे में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रादौर के सरकारी कॉलेज के स्टूडेंट औऱ पुलिस की टीम ने बुबका चौंक पर लोगों को फेस मास्क डालने और अन्य ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया...इस मौके पर कालेज के छात्रों ने सड़क मार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों को रोककर उन्हें नियमो को फॉलो करने की अपील की...

News Editor

Kapil Kumar