हरियाणा हाउसिंग बोर्ड ने लिया 7,578 फ्लैटों को आवंटित करने का फैसला

6/25/2018 10:01:56 AM

चंडीगढ़: हरियाणा में सभी को आवासीय सुविधाओं का विस्तार करने के लक्ष्य के तहत हरियाणा हाउसिंग बोर्ड ने राज्य में 21 संपदाओं में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ई.डब्ल्यू.एस.) और गरीबी रेखा (बी.पी.एल.) के परिवारों के लिए 7,578 फ्लैटों को आवंटित करने का फैसला लिया है।  

यह भी पढ़े : HC के आदेश के बाद थेहड़ को खाली करवाने की कवायद शुरू, 44 परिवारों को किया शिफ्ट

आवंटन 27 जून को शुरू होकर 26 जुलाई तक जारी रहेगा। हरियाणा आवास बोर्ड के अध्यक्ष जवाहर यादव ने कहा कि राज्य में किफायती आवास की भारी मांग है जिसके लिए बोर्ड ने इन फ्लैटों को आवंटित करने का निर्णय लिया है। इन तीन मंजिला फ्लैटों या आवासीय इकाइयों का आवंटन कई जिलों में किया जाएगा। इन फ्लैटों की दरें साइट और स्थान के आधार पर 4.5 लाख रुपए से 7 लाख रुपए के बीच होगी। 

यह भी पढ़े :  इन सोसायटियों का अलॉटमेंट होगा रदद्, देखें आपकी सोसायटी तो नहीं?

यादव ने कहा कि धारूहेड़ा में 127, सिरसा में 314, कुरुक्षेत्र में 656, पानीपत में 543, करनाल में 840, रेवाड़ी में 195, सोनीपत में 1040, रोहतक में 933, झज्जर में 58, हिसार में 649, कैथल में 570, रतिया में 86, पिंजौर में 184, घरौंडा में 40, यमुनानगर में 201, फतेहाबाद में 356, बहादुरगढ़ में 191, पलवल में 70, अम्बाला में 65, टोहाना में 337 और नारवाना में 123 इकाइयां है।

Rakhi Yadav