शहीद के परिवार को राष्ट्रीय परिवार घोषित करें सरकार : अभय

7/27/2018 10:02:47 AM

अम्बाला(बलविंद्र): आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अभय सैनी ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शहीदों को सम्मान देने का काम किया है। प्रदेश सरकार को भी आप संयोजक केजरीवाल से कुछ सीखना चाहिए और शहीद के परिवार को राष्ट्रीय परिवार घोषित करना चाहिए। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अभय सैनी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 3 साल पहले देश के जवानों के लिए जो स्कीम लागू की थी, जिसे उपराज्यपाल द्वारा रोक दी गई थी। 

बुधवार को दिल्ली कैबिनेट ने उसे लागू कर दिया है, जिसमें दिल्ली में रहने वाले सैनिक-अर्धसैनिक बल, आर्मी, एयरफोर्स, नई दिल्ली पुलिस, फायर सॢवस, रेस्क्यू सॢवस होमगार्ड के शहीद होने पर जवान के परिवार की 1 करोड़ की आॢथक मदद करेगी व युद्ध के दौरान गुमशुदा जवान व घायल जवानों के परिवार को भी 50 हजार रुपए महीना व साथ ही उनके परिवार में किसी एक सदस्य को दिल्ली सरकार नौकरी भी देगी। अभय सैनी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार व हरियाणा की खट्टर सरकार भी दिल्ली की आम आदमी की सरकार की तरह शहीद जवान के परिवार के ये आॢथक मदद जारी करेगी, ताकि जवान के शहीद होने के बाद उसके परिवार को कही धक्के न खाने पड़े।


 

Rakhi Yadav