किसी साजिश के तहत पंचायत चुनावों में देरी कर रही सरकार: अशोक तंवर

8/22/2022 7:16:47 PM

गन्नौर(कपिल): आप नेता अशोक तंवर ने पंचायत चुनावों में देरी को लेकर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार चुनाव से भाग रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि सरकार की मंशा सही नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे सरकार की कोई साजिश है। इसी के साथ तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। आप पार्टी सिंबल पर पंचायत चुनाव लड़कर जीत दर्ज करेगी। इसी के साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की जांच को विपक्ष की साजिश ठहराते हुए तंवर ने कहा कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है।

 

पदक लाओ पद पाओ की नीति दोबारा लागू करे सरकार- तंवर

 

अशोक तंवर सोमवार को सोनीपत के गांव पुगथला में पहलवान नवीन मलिक के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। अशोक तंवर ने मलिक व उनके कोच कुलदीप सिंह को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया। तंवर ने कहा कि नवीन मलिक ने पुगथला गांव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि उनके संघर्ष में परिजनों का पूरा सहयोग रहा है, जिसकी वजह से वे देश के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त करने में सफल हुए है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेलों में सबसे ज्यादा मेडल जीत कर आए हैं। अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेल नीति में बदलाव कर खिलाड़ियों के हित में काम नहीं किया है। सरकार ने पदक लाओ पद पाओ की नीति को समाप्त कर दिया है। सरकार को दोबारा खेल की नीति में बदलाव करना चाहिए ताकि, आगे खिलाड़ी और अधिक उत्साह के साथ खेलों की तैयारी करें और ओलंपिक खेलों में और अधिक मेडल जीत कर भारत का नाम विदेश में चमका सकें।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan