सरकार नहीं करवाना चाहती छात्र संघ चुनाव: प्रदीप देशवाल

11/16/2017 4:37:04 PM

यमुनानगर(सुमित ओबेरॉय): ईनेसो कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में ईनेसो के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला को शामिल होना था, लेकिन उनकी जगह प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देशवाल पहुंचे हुए थे।



प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनावों को लेकर कहा कि खट्टर सरकार छात्र संघ चुनाव नहीं करवाना चाहती, क्योंकि सरकार ऑनलाईन वोटिंग करके सर्वे करवाना चाहती है कि चुनाव करवाए जाए या नहीं। उन्होंने कहा कि, सरकार सर्वे के आधार पर ही चाहती है कि छात्रों का भविष्य तय किया जाए, क्योंकि सरकार को ईवीएम मशाीन पर भरोसा ही नहीं है।

देशवाल ने बताया कि, सरकार केवल ये चाहती है कि कोई गरीब परिवार का बच्चा छात्र संघ चुनाव मे जीत कर इस राज्य में मंत्री पद प्राप्त ना कर ले। ये छात्रों के दबाने का एक आसान साधन हैं, लेकिन इनसो इसके लिए बिलकुल तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि, इनसो ने तय किया है कि अगर कालेजों में छात्र संघ चुनाव नहीं करवाए गए तो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।